मंगलवार, 22 जुलाई 2008

रेडियो सबरंग -एक अभिनव प्रयोग

पिछले कई वर्षो से नियमित प्रसारित होने वाला 'रेडियो सबरंग' वैश्विक समुदाय को एकजुट करने का एक सराहनीय और अनूठा प्रयाश है.यह अनेकता मे एकता का प्रतिक है।

'रेडियो सबरंग' डेनमार्क (निदेरलंद ) से संचालित होने वाला हिन्दी साहित्य और भाषा का एक ऐसा रेडियो वेब है जिसने अपनी सार्थक और प्रासंगिक सामग्री के कारन हिन्दी भाषा प्रेमियों के बिच पुरी दुनिया मे अपनी अलग पहचान बनाई है ।

'रेडियो सबरंग' मे श्रोताओ के लिए 'सुर संगीत ' , 'कलाम शायर ' ,सुनो कहानी ' , तथा ' भूले बिसरे गीत ' जैसे कालम को बेहद रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है ।

'सुर संगीत' मे श्रोता सुरीले गीतों तथा कविताओ का आनद ले सकते है .

कोई टिप्पणी नहीं: